पीपलू में बैंक ऑफ बड़ौदा प्रथम तल पर, दिव्यांगजनों के लिए रैंप नहीं, वृद्धजनों को होती है परेशानी
पीपलू
कस्बे में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा लंबे समय से प्रथम तल पर स्थित है। जहा रैंप या अन्य किसी भी प्रकार की सहूलियत सुविधा नहीं होने से दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
दिव्यांगजन लड्डूलाल कीर, जितेन्द्र जैन, महेन्द्र दाधीच, शालिगराम, गोविन्द पाराशर ने बताया कि बैंक कर्मी खाता तो घर बैठे आकर खोल जाते हैं लेकिन बाद में जब लेनदेन करना होता हैं तो उनकी कोई सुनवाई नहीं होती हैं। वही सरकार द्वारा दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी कार्यालय में आने-जाने के दौरान परेशानी नहीं हो, इसके लिए सभी कार्यालयों में रैंप की अनिवार्यता लागू की, लेकिन बैंक में रैंप की सुविधा नहीं है। ऐसे में यहां आने-जाने पर दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैंक प्रशासन व प्रबंधकों द्वारा अनदेखनी किए जाने से दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों को मजबूरी में कई बार किसी का सहारा लेकर सीढिय़ों पर चढऩा पडता है।
- यह भी पढ़े
20 लाख रुपए की लागत से मंदिर निर्माण पूर्ण, आज से शुरु होगा 9 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
Pretty! This was a really wonderful post. Thank you for your provided information.