बाली में भारतीय नव वर्ष का स्वागत सुंदर कांड पाठ से हुआ
बाली
भारतीय नववर्ष के स्वागत अभिनन्दन पर सुंदर कांड पाठ का आयोजन मैन बाजार स्थित हनुमान जी मन्दिर में सम्पन्न हुआ।
श्री मानस सुंदर कांड मंडल बाली के संयोजक पंडित विनोद शर्मा ने बताया कि हिंदू नव वर्ष के स्वागत अभिनंदन के उपलक्ष में सुंदरकांड पाठ का आयोजन बाली स्थित हनुमान जी मंदिर पार्श्वनाथ चौक पर किया गया। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका अध्यक्ष भरत चौधरी एवं ब्रह्माकुमारी संस्थान की बी.के. स्नेहा बहन जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई| कार्यक्रम के निमित श्री हनुमान जी मंदिर पर आकर्षक रोशनी की गई| कार्यक्रम का प्रारंभ पंडित विनोद शर्मा द्वारा गणपति वंदना से किया गया , गणपति वंदना के बाद विभिन्न रागों पर सुंदरकांड पाठ किया गया , जिसमे भक्तो द्वारा बहुत आनंद लिया। और भक्त सुंदर कांड सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए। पाठ के पश्चात हनुमान जी महाराज एवं प्रभु श्री राम जी की महा आरती का आयोजन किया गया। आरती के पश्चात बाली नगर के प्रबुद्ध जनों द्वारा मानस मंडल के सदस्यों का पुष्प वर्षा के साथ बहुमान किया गया।
यह भी पढ़े सेवा भारती द्वारा CAA कानून आवेदन सहायता में पंजीयन शिविर आयोजित
पाठ में मंडल के सदस्य पुनाराम बंजारा, बाबू सिंह राजपुरोहित, विष्णु शर्मा, शंकर लाल माली, महावीर सिंह, भूपेश परिहार, प्रवीण प्रजापति, जयेंद्र नारायण, मनोहर रावल, गजेंद्र गर्ग, इंस्टूमेंट वादक ढोलक पर महेंद्र दमामी, तबला वादक गजेंद्र दमामी, ट्रम्प पेड पर हितेश कुमार एवं बाली के प्रबुद्ध जन सोहनलाल, पकाराम चौधरी, ओटाराम चौधरी, मनीष गहलोत, दिवेश कुमार, गंगा सिंह चौहान, कांतिलाल सुथार, उमेश व्यास, विनोद ओझा, शिवलाल शर्मा, मोहनपुरी, मदन पुरी, थान सिंह राव, कर्तव्य व्यास, कैलाश पहाड़िया, नीरज गर्ग, भंवर वैष्णव, भंवर मारू ने अपनी उपस्थिति दी।
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458
One Comment