डॉ आंबेडकर मानवता के प्रतीक जिला कलेक्टर शेखावत
भारतीय संविधान निर्माता दलितों पिछड़ों के मसीहा भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती शाहपुरा जिला मुख्यालय पर समारोह पूर्वक हर्षोल्लास के साथ बनाई गई.
आज प्रातः 11:00 बजे फुलिया गेट से डॉक्टर अंबेडकर स्मारक तक राष्ट्रीय एकता अखंडता सांप्रदायिक सद्भाव दलित चेतना को लेकर विशाल संकल्प रैली निकाली गई रैली के समापन पर जयंती समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कावट ने भी डॉक्टर अंबेडकर स्मारक पर संविधान निर्माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और जयंती समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सभी अपनी सामाजिक बुराइयां त्यागे शिक्षित बने संगठित रहे और राष्ट्रगीत में एक दूसरे का सहयोग करें डॉ आंबेडकर मानवता के प्रतीक है उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है संकल्प रैली शाहपुर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से भारी तादाद में लोग पहुंचे और जयंती समारोह मैं भाग लिया इस अवसर पर देवीलाल बेरवा, हर्षिता वर्मा, राजकुमार बेरवा, रमन बेरवा, आशुतोष जीनगर,मोहनलाल रेगर, शांतिलाल घूसर, लादूराम जाडोटिया, पार्षद हमीद खान कायमखानी, पार्षद राजेश सोलंकी, राम स्वरूप जी काबरा, गोपी लाल रेगर, शिवराम खटीक, पूजा रेगर, श्रीमती सरोज वर्मा, रतनलाल मुंडेतिया, ओमप्रकाश बैरवा, प्रभु लाल बेरवा, सांवरलाल रेगर, दिनेश बेरवा, प्रेमचंद मीणा, महावीर मीणा,रामचंद्र बेरवा, ने भी विचार व्यक्त किये है मंच के अध्यक्ष सुरेश चंद्र घूसर ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन कंपाउंडर कैलाश कोली ने किया और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र को अपने जीवन में अपनाने पर बल दिया।
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458
There is evidently a lot to identify about this. I suppose you made some good points in features also.