Breaking News
सुमेरपुर: पिचावा गांव में पेयजल टंकी का प्रदूषित पानी पीने से ग्रामीण हो रहे बीमार, वार्डपंचों सहित ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
टंकी की साफ-सफाई में खानापूर्ति आयी सामने
सुमेरपुर।
उपखंड क्षेत्र की लापोद ग्राम पंचायत के पिचावा गांव में पूर्व में विधायक कोष से निर्मित पेयजल टंकी की सफाई को लेकर लापरवाही सामने आयी है.
-
ग्रामीण का आरोप है कि टंकी की साफ-सफाई को लेकर ठेकेदार द्वारा केवल खानापूर्ति की गई है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। ग्रामीण प्रदूषित पानी पीकर लगातार बीमार हो रहे हैं। वहीं टंकी की सफाई नही होने के बावजूद उस पर 26 फरवरी सफाई तिथि अंकित की गई। जो सरासर ग़लत है।
रविवार को वार्डपंच सहित ग्रामीणों ने पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर पानी की वास्तविक स्थिति देखी और सबूत के तौर पर प्रदूषित पानी के दो बोतलों में सैंपल लिए जिसे जलदाय विभाग के अधिकारियों को दिखाया जाएगा । फूटी पाइपलाइन को बदलने को लेकर भी कई बार वार्डपंच मुपाराम सीरवी ने जलदाय विभाग को शिकायत भेजी , लेकिन समाधान नहीं हुआ । जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर वार्डपंच मुपाराम सीरवी, बगतसिंह, दलाराम मीणा, तगाराम राणा, पोमाराम, बगदाराम, भुराराम, ताराराम, वागाराम, रताराम, मीठाराम, मोहन सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458
Loading ...
One Comment