लोकसभा चुनाव 2024Newsराजस्थान

लोकसभा आम चुनाव के प्रथम चरण में 58% मतदान बना चिंता का विषय, 2019 के लोस चुनाव में इन क्षेत्रों में 63.71% हुआ था मतदान

प्रथम चरण में प्रदेश के 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ शांतिपूर्ण मतदान, सफल और व्यवस्थित मतदान नव विवाहितों, महिलाओं, युवाओं बुजुर्गों, और दिव्यांगों ने उत्साह के साथ मतदान कर निभाई लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी लगभग 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान इन क्षेत्रों में वर्ष 2019 में 63.71 प्रतिशत मतदाताओं ने किया था मतदान

लोकसभा आम चुनाव-2024 के प्रथम चरण में लुढ़का मतदान प्रतिशत 

जयपुर

लोकसभा आम चुनाव-2024 के प्रथम चरण के तहत प्रदेश के गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार को आमतौर पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न हुआ। इन 12 निर्वाचन क्षेत्रों के 24,370 मतदान केंद्रों पर नव विवाहित जोड़ों, दिव्यांग, थर्ड जेंडर, आदिवासियों, वृद्धों और युवाओं सहित सभी मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इन क्षेत्रों में रूप से 57.87 प्रतिशत estimated ( including 0.61% postal ballot ) मतदान दर्ज किया गया है। फॉर्म 17ए की जांच के बाद 20 अप्रैल तक ही अंतिम मतदान Final poll data प्रतिशत के आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि शाम 6 बजे तक भी कई स्थानों पर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थीं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदाता बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचने लगे। दिनभर मतदान केंद्रों पर हंसते-मुस्कराते, उत्साह से लबरेज मतदाताओं का तांता लगा रहा।

लोकसभा आम चुनाव में क्षेत्रवार वर्ष 2024 और (वर्ष 2019) का मतदान प्रतिशत

गंगानगर : 65.64 (74.39%)

बीकानेर : 53.96 (59.24%)

चूरू : 62.98(65.65%)

झुंझुनूं : 51.62(61.78%)

सीकर : 57.28(64.76%)

जयपुर ग्रामीण : 56.58(65%)

जयपुर : 62.87(68.11%)

अलवर : 59.79(66.82%)

भरतपुर : 52.69(58.81%)

करौली-धौलपुर : 49.29(55.06%)

दौसा : 55.21(61.20%)

नागौर : 56.89(62.15%)

आयोग के नवाचारों और मॉनिटरिंग से निर्बाध चुनाव संपन्न

प्रथम चरण के लोकसभा आम चुनाव सफलता पूर्वक होने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधु के नेतृत्व में बेहतर कार्य योजना, तकनीकी नवाचारों और गहन मॉनिटरिंग के फलस्वरूप मतदान निर्बाध और सुचारू ढंग से सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम और समावेशी चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों सहित विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के साथ व्यापक और नियमित रूप से स्थिति एवं चुनाव सम्बंधी तैयारियों की समीक्षा की थी।

12,680 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग से निगरानी

निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि इन क्षेत्रों के 12,680 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेब कास्टिंग करवाई गई। रिटर्निंग अधिकारी, जिला एवं राज्य स्तर पर और भारत निर्वाचन आयोग के स्तर पर वेब कास्टिंग की मॉनटरिंग की गई। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में केन्द्रीय पुलिस बल और माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के सुविधा को ध्यान में रखते हुए रैम्प, पीने के पानी, छाया, व्हीलचेयर और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए वाहन सहित अन्य व्यवस्थाएं की गईं। साथ ही, मतदाताओं की सहायता के लिए हर मतदान केन्द्र पर वॉलन्टियर्स तैनात किए गए।

होम वोटिंग के तहत 98 प्रतिशत से अधिक मतदान

गुप्ता ने बताया कि 85 वर्ष एवं अधिक आयु के वृद्धजन और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए आयोग की ओर से होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई थी। इन 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 36,557 (85 वर्ष से अधिक आयु के 27,443 एवं 9,114 दिव्यांग) मतदाताओं ने फॉर्म 12-डी भर कर घर से ही मतदान की सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। इनमें से 36,139 जीवित मतदाताओं में से कुल 35,526 (85 वर्ष से अधिक आयु के 26,570 एवं 8,956 दिव्यांग) मतदाताओं ने मतदान किया। इस तरह करीब 98.30 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने इस सुविधा का लाभ लिया। आवश्यक सेवाओं से जुड़े 1,814 मतदाताओं ने फॉर्म 12-डी भरा, इनमें से 1,242 मतदाताओं ने पोस्टल बैलट सुविधा के माध्यम से वोट डाला। साथ ही, 1,19,496 मतदान कार्मिकों ने फेसिलिटेशन सेंटर्स पर पोस्टल बैलट से मतदान किया।

महिलाओं, युवाओं और दिव्यांगों के प्रोत्साहन के लिए विशेष बूथ

भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर लोकतंत्र के उत्सव में युवाओं, महिलाओं और दिव्यांगों की भागीदारी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 768-768 युवा एवं महिला और 96 दिव्यांग प्रबन्धित मतदान केन्द्र बनाए गए।

लोकसभा आम चुनाव में नव मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर किया वोट

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों  में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 7,98,520 मतदाताओं ने मतदान के लिए पंजीकरण कराया था। इन मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए मतदान केंद्रों पर सेल्फी बूथ बनाए गए थे। साथ ही, ‘स्याही लगी अंगुली’ दिखाने पर विभिन्न उत्पादों और सेवाओं की खरीद पर डिस्काउंट तथा कई मतदान केंद्रों पर प्रथम मतदाताओं स्क्रैच कार्ड के माध्यम से उपहार दिए गए। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को सर्टिफिकेट भी दिए गए। मतदान करने के बाद सेल्फी बूथ पर सेल्फी लेकर सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर अपलोड करने पर डिजिटल सर्टिफिकेट दिया गया।

रिकॉर्ड 875 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की जब्ती

गुप्ता ने बताया कि चुनाव में धन-बल का दुरुपयोग रोकने के लिए प्रदेशभर में 1 मार्च से अब तक 875.73 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, शराब, ड्रग्स सहित अन्य अवैध सामग्री जब्ती की गई है। लोकसभा आम चुनाव की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से अब तक 777.59 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई है।

आचार संहिता उल्लंघन की 2,600 शिकायतें निस्तारित

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सी-विजिल एप प्रदेशभर में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की 5,084 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से सही पाई गई सभी 2,600 शिकायतों का तय समय में निस्तारण कर दिया गया।


लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?

  • भाजपा (67%, 307 Votes)
  • कांग्रेस (23%, 105 Votes)
  • अन्य (10%, 46 Votes)

Total Voters: 458

Loading ... Loading ...

यह भी पढ़े   

भीलवाड़ा के शकरगढ़ में अमित शाह की विशाल जनसभा में उमड़ा सैलाब

अनोखी पहल : 5100 भाईयों के हाथों में “भैया वोट देना” के सन्देश वाली राखीयाँ बांधेगी बहिनें

“चुनाव का पर्व देश का गर्व” कार्यक्रम आयोजित

लोकसभा आम चुनाव 2024 ईवीएम/वीवीपैट का प्रथम सप्लीमेंट्री रेण्डमाईजेशन संपन्न

निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर सख्त एक्शन, बीसीएमओ सहित दो कर्मचारी निलंबित


जयपुर निवासी ग्रामीण मनमोहन साबू ने लोकसभा आम चुनाव के प्रथम चरण में हुए मतदान के दौरान न्यूनतम वोटिंग पर चिंता व्यक्त करते हुए एक सन्देश सोशल मीडिया पर लिखा

पहले चरण के मतदान प्रतिशत में न्यूनता ( कमी )

मतदान प्रतिशत में हुई उल्लेखनीय न्यूनता के कारण , भाजपा और काग्रेस दोनों दलों के समर्थक चिंतित हैं ।
दो कारण प्रमुखता से प्रभावी होते समझ में आए
भाजपा और काग्रेस वाले , दोनों पक्ष के कुछ लोग यह सोच कर मतदान करने नहीं गए कि
भाजपा वालों की मानसिकता रही कि मोदी जी तो जीत ही रहे हैं , मेरे एक के मतदान नहीं करने से क्या अंतर पड़ेगा ?
दूसरी ओर काग्रेस समर्थकों का विचार रहा कि मोदी जी तो जीत रहे हैं , मेरे मतदान करने से भी उन्हें नहीं रोका जा सकता …..
इस नकारात्मक मानसिकता के परिणाम का पता तो ४ जून को ही होगा ! लेकिन इतना अवश्य है कि मतदान नहीं करने वाले , अत्यंत आलसी और कर्तव्यहीन मनोवृति वाले हैं ।
मतदान करना , हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी ।
और मतदान न करना अत्यंत स्वार्थपरता और आत्मकेंद्रित होना है ।
और यह अच्छी बात नहीं है …..

मनमोहन – ७०१४४०४११२

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.
Back to top button