Short Newsस्थानीय खबर
गोडवाड आदिवासी भील समाज के 16 गाँवो की बैठक कल सादड़ी में
सादड़ी
गोड़वाड़ आदिवासी भील समाज 16 गांव की संयुक्त बैठक कल बुधवार को पाबूजी मंदिर सादड़ी में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगी।
आदिवासी भील समाज के युवा अध्यक्ष जगदीश भील ने बताया कि कल बुधवार को सादड़ी में आयोजित होने वाली इस बैठक में 16 गांवों के सभी पंच पटेल, बड़े बुजुर्ग, यूवा साथियों की उपस्थिति रहेगी।
भील ने बताया कि बैठक में गोड़वाड़ आदिवासी भील समाज के विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, सामाजिक कुरीतियां आदि पर विचार विमर्श कर समाज हित में निर्णय हेतु बैठक रखी गई है।
Read Also कल अमावस्या को विश्वकर्मा मंदिरों में आयोजित होंगे धार्मिक कार्यक्रम दिन भर रहेगी रौनक