NewsSCHOOLVIDHYA BHARATI NEWSबड़ी खबर

विद्या भारती की शिशु वाटिका मातृभाषा आधारित शिक्षा पद्धति : मालवीय

बाबूलाल लोंगेशा
रिपोर्टर

बाबूलाल लोंगेशा, रिपोर्टर - पुनाडिया

callemailwebsite

बाली आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक बाली द्वारा आयोजित।

शिशु नगरी एवम बाल मेले में आगंतुकों ने शिशु की पद्धति जिसमे कलाशाला, कार्यशाला, प्रयोगशाला, वस्तु संग्रहालय, चित्र पुस्तकालय, आदर्श घर, प्रदर्शनी, रंगमंच, क्रीडांगन, बागवानी, तरणताल व चिड़ियाघर, इन बारह व्यवस्थाओं में चौदह प्रकार की गतिविधियों द्वारा करवाए जा रहे शिक्षण कार्य को देख मुक्त कंठ से प्रशंसा की। शिशु नगरी का शुभारंभ मुख्य अतिथि रेखा परिहार(वरिष्ठ अध्यापिका, कोट बालियान), मुख्यवक्ता सुरेश कुमार मालवीय (सचिव, आदर्श शिक्षा संस्थान, बाली), श्रीपाल बाफना(उपाध्यक्ष, प्रबंध समिति, आदर्श विद्यामंदिर बाली ) एवम चंद्रशेखर मुनोयत ( प्रबंध समिति व्यवस्थापक बाली एवम जिला संपर्क प्रमुख, आदर्श शिक्षा संस्थान, बाली), ने मां भारती, ओम व मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


जिला सचिव सुरेश कुमार मालवीय ने 3 से 8 वर्ष की उम्र के बच्चों को बिना बच्चे के आनंददायी वातावरण में क्रिया आधारित व अनुभवजन्य शिक्षा पद्धति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में वर्णित फाऊंडेशनल एजुकेशन की ECCE में दर्शायी शिशु शिक्षण पद्धति विद्या भारती की शिशु वाटिका पद्धति से ही संबंध रखती हैं यह पद्धति मातृभाषा आधारित एवं घर में उपलब्ध संसाधनों द्वारा दी जाने वाली शिक्षा पद्धति हैं जो कम खर्चीली किंतु अधिक प्रभावी हैं. प्रधानाचार्य मनोहर रावल ने आगंतुक सभी अतिथियों का परिचय एवं स्वागत करवाते हुए विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया शिशु नगरी में 12 व्यवस्थाओं के साथ ऊंट सवारी, घुड़सवारी,झूले,मिकी माउस, गैर नृत्य,गरबा नृत्य,राजस्थानी नृत्य, चाट पकौड़ी, पानी पुरी, भेल,वडापाव, दाबेली,आइसक्रीम, गन्ना रस, गुड्डी के बाल आदि अनेक स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहे।

कार्यक्रम से प्रभावित होकर श्री सेसली बोया पूनम ग्रुप की प्रेरणार्थ वालीबाई सरेमल मंडेसा (जैन) बाली द्वारा वातानुकूलित एक कक्ष, पानीबाई पुखराज मंडेसा (जैन) बाली द्वारा एक कक्ष और संध्याबेन कांतिलाल मंडेसा(जैन) बाली द्वारा एक एसी की घोषणा की गई। इस शिशु नगरी में नगर एवं आसपास के गांव के हजारों दर्शकों के साथ स्थानीय समिति से जीवाराम कुमावत(शैक्षिक प्रमुख) , लकमाराम चौधरी(संपर्क प्र मुख)निर्मल परिहार(संस्कृति बोध परियोजना प्रमुख), आदर्श विद्या मंदिर प्रधानाचार्य हीरालाल कुमावत फालना, ईश्वर सिंह बेड़ा, हालूराम सेवाड़ी, विनोद शर्मा बेडल, जोगेंद्र सिंह मुंडारा, जिला प्रचारक नारायणलाल, जिला कार्यालय प्रमुख कृपाल सिंह भाटी, मुकेश राणावत, भंवर परिहार(मंच संचालक), और बाबूसिंह राजपुरोहित, सोहनलाल लोंगेशा , तगाराम लोंगेशा , गजेंद्र कुमार, भंवरलाल, रमेश चौधरी, विनोद कुमार, भंवरलाल मारू, पुष्पेंद्र सिंह, अशोक कुमार, दीपिका परिहार, दीपिका गोस्वामी, कांता राजपुरोहित, भाग्यवती चारण, ममता सीरवी, निधि राजपुरोहित, राखी कंवर, चित्रा नागर सभी आचार्य बंधु/भगिनी उपस्थित रहे।
मंच संचालन भंवर परिहार फालना ने किया।


आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

Read also    विद्या भारती के मनोहरलाल सोलंकी प्रांत स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक बाड़मेर में सम्मानित


 

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

2 Comments

  1. I was very pleased to find this web-site.I wanted to thanks for your time for this wonderful read!! I definitely enjoying every little bit of it and I have you bookmarked to check out new stuff you blog post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button