Short NewsNews
रानी मामाजी मंदिर के समीप लाभार्थी परिवार के सहयोग से जैन युवा मंडल के तत्वाधान में पक्षी घर का भूमि पूजन किया गया
जैन युवा मण्डल के तत्वाधान एव मुख्य लाभार्थी कांतिलाल जुगराज खीमराज पुनमिया रानी मुंबई एवं अन्य लाभार्थियों के सहयोग से मामाजी मंदिर के पास बिजोवा रोड मैन बाजार रानी में पक्षी घर का भूमि पूजन किया गया.
भूमि पूजन में रानी जैन संघ के मैनेजिंग ट्रस्टी राजकुमार राठौड़ ट्रस्टी रमेश पुनमिया महावीर बोराणा सुमित जैन नगर पालिका अध्यक्ष भरत राठौड़ जैन युवा मण्डल के अध्यक्ष मनीष मेहता उपाध्यक्ष रवि धोका जैन युवा मण्डल के सचिव कुशल जैन सलाहकार जयंतीलाल जैन रोशन धोका महिपाल पोरवाल सदस्य भरत जैन बोराणा मुकेश राठौड़ सुमेर जैन कल्पेश जैन नगराज मेहता प्रफुल धोका महावीर जैन सचिन जैन नीतू राठौड़ जैन आदि सदस्यों एवं महेंद्र सिंह मदनसिंह भेरू सिंह सुकन खारवल करण सिंह हीरालाल चितारा एवं पंडित अनिल अवस्थी नगराज वैष्णव द्वारा भूमि पूजन किया गया
Loading ...
Aw, this was a very nice post. In thought I want to put in writing like this moreover – taking time and precise effort to make a very good article… but what can I say… I procrastinate alot and under no circumstances seem to get one thing done.