रायला
एसकेएम विद्यालय, रायला में विद्यालय का प्रथम वार्षिकोत्सव (एक्सेलसियर) समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अतिथियों के रूप में हरी सेवा धाम उदासीन सनातन आश्रम के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसरामजी उदासीन, श्रीमंत पुरुषोत्तम दास जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक गजेन्द्र सिंह, कुटुंब प्रबोधन के प्रांत संयोजक रविंद्र जाजू, पूर्व विधायक डॉ. बी. आर. चौधरी उपस्थित रहे।
अतिथियों का विद्यालय प्रबंध समिति के हंसराज चौधरी, हरफूल चौधरी, मनफूल चौधरी एवं प्रधानाचार्य राजन स्केरिया ने स्वागत किया. अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व स्वागत-नृत्य से की गई। कार्यक्रम की प्रमुख प्रस्तुतियाँ अलग-अलग राज्यों से संबंधित पारंपरिक नृत्य जिसमें गुजराती गरबा मराठी लावनी कश्मीरी एवं पहाड़ी नृत्य व राजस्थानी सांस्कृतिक नृत्य तेरहताली आदि का बच्चों द्वारा अद्भूत प्रदर्शन किया गया।
नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा पाश्चात्य नृत्य की प्रस्तुति दी गई व शिक्षा के प्रति जागरुकता को बढ़ाने के लिए एक कव्वाली प्रस्तुत की। विद्यालय के वार्षिकोत्सव में कक्षा – प्ले ग्रुप से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम की सबसे आकर्षक प्रस्तुतियों में प्रथम प्रस्तुति शिवस्त्रोतम् रही जिसमें बच्चों ने चार कलाओं (चित्रांकन, गायन, वादन व नृत्य) का एक साथ प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की दूसरी आकर्षक प्रस्तुति में (रामायण के 108 मनके) जिसमें बच्चों द्वारा रामजन्म से लेकर, सीता स्वयंवर, वनवास गमन, रावण वध, पुनः अयोध्या आगमन व राजतिलक तक अनवरत रामायण प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में जो भी राशि विद्यालय के बच्चों को पुरस्कार रूप में मिली उतनी ही राशि एस के एम विद्यालय की ओर से मिलाकर हेलन केलर विशेष विद्यालय भीलवाड़ा के बच्चों को सहायतार्थ देने की घोषणा कर हाथों हाथ दी गई। कार्यक्रम में अतिथियों ने आशीर्वाद स्वरूप वचन से बच्चो का मार्गदर्शन किया।