टीचर्स कप का हुआ उद्घाटन, अतिथियों ने की जर्सी लांच
देवली कंला
रायपुर – देवली कला में आईपीएल की टुकड़ों पर टीचर्स कप 2024 का आगाज हुआ। उद्घाटन समारोह में अतिथियों ने प्रतियोगिता की आठ टीमों की जर्सी लांच की। संचालक नवीन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में चिमनलाल सीरवी, डेरी अध्यक्ष ओमप्रकाश सीरवी, कानसिंह चौहान, गोरधन चौधरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
उद्घाटन समारोह के बाद लीजेंड्स प्लेयर्स का मैच आयोजित हुआ। अंपायर की भूमिका शारीरिक शिक्षक रमेश मेवाड़ा एवं मनोज लखवत ने निभाई। कार्यक्रम में मंच संचालन दुदाराम सीरवी ने किया उद्घाटन समारोह में अशोक गोयल, अशोक कुड़िया, कुलदीप गोस्वामी, प्रताप सिंह, राजवीर सिंह, रमेश लखवत, मल्लाराम सीरवी, निरंजन सिंह, कानाराम जाट, सम्पत गौड़, मुकेश सेन, राजू गिरी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए गेमप्रेमी उपस्थित रहे।