दुजाना में खेडा देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम महाप्रसादी के साथ संपन्न हुआ
- सुमेरपुर/पाली
राकेश कुमार लखारा
उपखंड क्षेत्र के दुजाना गांव स्थित श्री खेड़ा देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बुधवार को धूमधाम से हुआ। सवेरे से ही मां के दर्शनार्थ आस-पास क्षेत्र से श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ।
श्रद्धालुओं ने माता के आगे मत्था टेक क्षेत्र सहित परिवार की खुशहाली की कामना की। तत्पश्चात ढोल नगाड़ो के बीच पंडित सोहन महाराज के सानिध्य में मंदिर के शिखर पर लाभार्थी परिवार मोहब्बत सिंह राजपुरोहित द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई। तत्पश्चात महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने जमकर आनंद लिया। इससे पूर्व रात्रि में आयोजित भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों ने खेडा देवी के नाम एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को भोर तक बांधे रखा।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में करण सिंह द्वारा मंदिर का वार्षिक आय का लेखा जोखा ग्राम वासियों के सामने प्रस्तुत कर आगामी कार्यक्रम के लिए रूप रेखा तैयार की गई। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सहकारी समिति के अध्यक्ष कांतिलाल राजपुरोहित, भंवर सिंह राजपुरोहित, धनाराम माली, गणेशराम राठौड़, हीरालाल सुथार, मोहनलाल लुहार, रेखराज जैन, दौलत सिंह राठौड़,राकेश लखारा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजपुरोहित समाज समस्त ग्रामवासी का विशेष योगदान रहता है।
Great website. A lot of useful information here. I’m sending it to several friends ans also sharing in delicious. And naturally, thanks for your sweat!