News
समाज सेवा शिविर समापन पर प्रवेश उत्सव का पोस्टर विमोचन
बूटीवास
झुंठा ब्यावर / रायपुर – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूटीवास में चल रहे 15 दिवसीय समाज सेवा शिविरों का शुक्रवार को समापन हुआ। सरस्वती वर्मा ने बताया कि शिविर में कुल 23 छात्र भाग लिए थे। शिविर प्रभारी हनुमानराम सीरवी ने बताया कि शिविर में विद्यार्थियों से 4 प्रकार की भेंट करवाई गई।
राष्ट्रीय एकता एवं सामुदायिक सद्भाव, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन, विद्यालय भवन का सौन्दर्यीकरण, सार्वजनिक स्थान की सफाई आदि के कार्य किए। समापन अवसर पर विद्यालय प्रवेश उत्सव पोस्टर विमोचन किया गया कार्यक्रम में सहदेव चौधरी कन्हैयालाल कुमावत, कनिष्ठ सहायक ओमाराम देवासी, वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश चोरोटिया, विजयराज वैष्णव सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे। यह जानकारी त्रिलोक देवासी ने दी है!