Crime News
लाठी भाटा जंग में चार घायल, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर
बयाना गढ़ी बाजना थाना इलाके के गांव शाहपुर डांग में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए एवं दूसरे पक्ष का एक घायल हो गया
जिन्हें उपचार के लिए बयाना अस्पताल में भर्ती कराया है अस्पताल में मौजूद परिजनों ने बताया दोनों घायल युवक बाइक पर बैठकर बयाना बाजार आ रहे थे तभी रास्ते में मोहन पक्ष के लोगों ने घेरकर लाठी-डंडे फरसे से हमला कर घायल कर दिया। तीसरा युवक बचाने आया तो उसको भी पकड़ लिया। झगड़े में घायल रनवीर पुत्र मानसिंह एवं शिशुपाल पुत्र साहब सिंह एवं केदार पुत्र समय सिंह गुर्जर गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष का राम दर्शन गुर्जर घायल हो गया है।
गढ़ी बाजना पुलिस थाना प्रभारी महेंद्र शर्मा ने चारों के हाल चाल जान बयान दर्ज किए चारों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल को रैफर कर दिया गया है ।