Short News
परोपकारीणी सभा अजमेर द्वारा 17 से 20 अक्टूबर तक आयोजित होगा अन्तर्राष्ट्रीय ऋषि मेला
घेवरचन्द आर्य पाली
पाली परोपकारीणी सभा अजमेर द्वारा अनन्य ईश्वर भक्त योगेश्वर महर्षि स्वामी दयानन्द जी महाराज की 200 वी जयंती के पावन अवसर पर 17 से 20 अक्टूबर 2024 को दिव्य एवं भव्य ऋषि मेला आयोजित किया जायेगा।
परोपकारीणी सभा मंत्री कन्हैयालाल आर्य ने बताया कि इस वर्ष महर्षि दयानन्द महाराज का 200 वा जन्म शताब्दी वर्ष होने के कारण इसे भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर सभा प्रधान एवं मंत्री जी आर्य समाजों का दोरा कर ऋषि मेला में पधारने का निमंत्रण दे रहे हैं। साथ ही आर्य समाज की गतिविधियों की जानकारी एकत्र कर रहे हैं।