रिपोर्ट – हनुमान सिंह राव
ग्राम पंचायत फालना गांव के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा फालना के तत्वाधान में भामाशाह परिवार के बलवीर सिंह बग्गा ने अपने पिताजी स्वर्गीय दिलीप सिंह बग्गा व माताजी सुरजीत कौर की स्मृति में फालना गांव सरपंच व फालना शाखा के उपाध्यक्ष करण सिंह राजपुरोहित की प्रेरणा से फालना शाखा के अध्यक्ष अनंत नारायण सिंह की उपस्थिति में जरूरतमंद विद्यार्थियों को 60 जोड़ी चरण पादुकाएं वितरित की गई विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाह व अतिथियों का स्वागत किया गया पूर्व में भी भामाशाह परिवार द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में कई बार चरण पादुका वितरित की जा चुकी है.
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाखा के अध्यक्ष अनंत नारायण सिंह ने भामाशाह परिवार का आभार जताते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए हमेशा सहयोग करने के लिए तत्पर रहेंगे तथा आगे भी जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी शाखा के उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया तथा हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
सरपंच राजपुरोहित ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किया गया दान कभी व्यर्थ नहीं जाता है हर नागरिक को अपनी वित्तीय स्थिति अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में दान करना चाहिए क्योंकि दानशीलता हृदय का गुण है हाथों का नहीं इन जरूरतमंद विद्यार्थियों की छोटी-छोटी शिक्षण सामग्री की ज़रूरतें पूरी कर उनके चेहरे पर खुशी लाना ही वास्तविक सेवा है.
इस दौरान भामाशाह परिवार के प्रिंसपाल सिंह बग्गा, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी फालना शाखा के सचिव राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मोहित मेहता, अमित मेहता, आर्यमिहर सिंह प्रधानाध्यापिका सुमन मीणा, अमृत सिंह राव, उर्मिला कुमारी, कविता राव, गोवर्धन कंवर राठौड़, मनीषा देया, यागीनी संधू, आशा मीणा, रितु देशवाल सहीत विद्यार्थी उपस्थित थे.
Wow! This could be one particular of the most useful blogs We have ever arrive across on this subject. Basically Fantastic. I’m also a specialist in this topic therefore I can understand your hard work.
of course like your web-site however you need to check the spelling on quite a few of your posts. Several of them are rife with spelling problems and I to find it very troublesome to tell the reality on the other hand I’ll certainly come back again.