News

मणिपुर की घटना को लेकर कुशला भील संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन, रैली निकालकर उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

कुशला भील संगठन के द्वारा मणिपुर की घटना में आदिवासी महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम में विशाल बैठक संगठन के संस्थापक एडवोकेट महेश कटारा की अध्यक्षता कुशला भील छात्र संघ के विधानसभा अध्यक्ष माइकल गरासिया के अतिथिय एवं संगठन के संरक्षक एडवोकेट मणिलाल कामोल की उपस्थिति में संपन्न हुई.

बैठक मणिपुर में हो रहे आदिवासियों पर अत्याचार एवं आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर जुलूस निकालना एवं उनके साथ गैंगरेप किया गया जिसकी घोर निंदा की गई एवं 80 दिनों से मणिपुर में अराजकता फैली हुई है कई बड़े बड़े दंगे हो रहे हैं कई आदिवासियों को मौत के घाट उतार दिया है लेकिन भारत सरकार एवं मणिपुर राज्य सरकार चुप्पी साधे हुए हैं 80 दिन हो गए हैं मणिपुर में शांति बहाली को लेकर सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है जिससे आदिवासियों के जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है बच्चे बूढ़े वहां के तमाम नागरिक परेशान है जिसको लेकर आदिवासी समाज में काफी रोष व्याप्त है यह घटना पूरे देश को एवं हमारे देश की बहन बेटियों माताओं को शर्मसार करने वाली मणिपुर की घटना को लेकर कुशला भील संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन कुशलगढ़ नगर में रैली निकालकर उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन।

कुशला भील छात्र संगठन के बैनर तले बैठक के बाद कुशलगढ़ नगर में रैली के रूप में नारेबाजी के साथ रैली उपकरण कार्यालय कुशलगढ़ पहुंचे एवं सरकार का विरोध प्रदर्शन करते हुए टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं उपखंड अधिकारी के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया.

इस मौके पर महेश कटारा ने कहा की जब जब हमारे आदिवासी समाज पर अत्याचार हुए हैं हमारा कुशला भील संगठन सड़क पर उतरा है आदिवासियों पर अत्याचार बंद करो एवं महिलाओं के सम्मान में हमेशा हमारा संगठन मैदान में हमेशा डटकर मुकाबला करेगा विधानसभा अध्यक्ष माइकल गरासिया ने बताया कि मणिपुर में हमारे आदिवासी बहन के साथ जो अत्याचार हुआ है जोकि जोकि बहुत गलत है उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं सरकार एक तरफ तो बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देते हुए दूसरी तरफ हमारी बहन बेटी पर अत्याचार हो रहा है हमारा छात्र संघ उनको कड़ी से कड़ी फांसी की सजा दी जाए। इस मौके पर ऋषभ कुमार डामोर ,सोहनलाल देवदा, मंगलेश पटेल, गुलाब सिंह खिहुरी, दिलीप गरासिया, प्रभु लाल रावत, विजय कटारा, कुशलगढ़ तहसील अध्यक्ष कैलाश मईडा, पंकज अड, दीपक अड, देवजी मईडा, विधानसभा उपाध्यक्ष विजय खड़िया ने संबोधित किया।

इस मौके पर श्रीपाल कटारा, महावीर कटारा, महिपाल कटारा, विजयपाल, रितेश मईडा, मांगीलाल मच्छार, संदीप डामोर, कमल कटारा, नरेश भाभोर, हीरालाल कटारा, राज मल कटारा, कालू सिंह वसुनिया, निलेश बारिया, राजेश भूरिया, कपिल बारिया, मनोज मच्छार कई कार्यकर्ता मौजूद थे. ये जानकारी एडवोकेट महेश कटारा ने दी।


यह भी पढ़े

फ्यूल सर चार्ज के विरोध में लघु उद्योग भारती के सदस्यों ने दिया धरना, ज्ञापन सौप हटाने की मांग

विप्र प्रतिभा सम्मान की तैयारियां पूर्ण, पोस्टर का विमोचन

मेहंदी को फसल घोषित कर बीमा करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

राजकीय महाविद्यालयों में मिलेगी कैंपस प्लेसमेंट की सुविधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button