शहीद संदीप सिंह स्मारक सेवा समिति की पांचवीं रक्तदान शिविर का टुंडी विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन
- टुंडी
- टुंडी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज़ रविवार को शहीद संदीप सिंह रक्त अधिकोष की और से एवं शहीद निर्मल महतो मेमोरियल चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल धनबाद के सौजन्य से एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभ उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो की गरिमामय उपस्थिति में फीता काटकर एवं शहीद संदीप सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
शिविर आयोजित के दौरान विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि टुंडी जैसे क्षेत्रों में शहीद संदीप सिंह स्मारक सेवा समिति ने लगातार पांचवीं बार रक्तदान शिविर का आयोजन कर एक बहुत बड़ा पुण्य का काम किया है इस तरह के शिविरों से कितने लोगों को जीवनदान की प्राप्ति होती है। लोगों को इस तरह के आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए रक्तदान महादान के साथ साथ एक जीवनदान भी है। वहीं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि शहीद संदीप सिंह स्मारक सेवा समिति द्वारा आयोजित एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लोगों के लिए वरदान साबित होगा और रक्तदान करने से मन के साथ तन भी चुस्ती-फुर्ती की अनुभूति होती है लोगों को इस तरह के आयोजनों में शामिल होकर एक अच्छे समाज निर्माण में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान टुंडी विधायक ने अस्पताल परिसर में एक पौधा लगाया एवं रक्तदान करने वालों को एक एक पौधा भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।मौके पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार, विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो,मदन महतो,आनंद महतो शहीद संदीप सिंह स्मारक सेवा समिति के अध्यक्ष हरिहर प्रसाद सिंह, सचिव सुमन कुमार मिश्रा,जाताखूंटी मुखिया शक्ति हेंब्रम, झामुमो लोलिन बास्की,सुबोध कुमार दांगी,दिलीप सिंह, दिनेश सिंह, प्रदीप पंडा समेत समिति के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।