SCHOOLShort Newsस्थानीय खबर
पीएम श्री बालिका विद्यालय में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित अभिभावक कैलेंडर वितरित
- सादड़ी
स्थानीय पीएम श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा तैयार बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान पर आधारित अभिभावक कलैंडर वितरित किए।
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बताया कि कक्षा 1से 50के 48विद्यार्थियों को अभिभावक कलैंडर वितरित करते हुए इस कलैंडर का उपयोग करने की जानकारी दी तथा कहा कि अभिभावक बच्चों के साथ कैलेंडर में दी गई गतिविधि पढ़ने या करवाने के लिए नियमित रूप से समय निकालें तथा घर के अंदर एक निश्चित स्थान पर प्रत्येक कलैंडर में दी गई गतिविधियों पर चर्चा करें।
कक्षाध्यापक रमेश कुमार वछेटा व सुशीला सोनी ने बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान की जानकारी दी। आकर्षक रंगीन कलैंडर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा तैयार इस अभिभावक कलैंडर में हर महीने करणीय गतिविधियों की जानकारी दी गई है।
It is in point of fact a nice and helpful piece of information. I?¦m glad that you simply shared this useful information with us. Please stay us up to date like this. Thanks for sharing.
Hey, you used to write excellent, but the last few posts have been kinda boringK I miss your great writings. Past few posts are just a bit out of track! come on!