रात 12 बजते ही छाया कृष्ण जन्मोत्सव का उल्लेख : नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की जैसे नारों से गुजे कृष्ण मंदीर
पाली में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई जैसे ही घंडी में रात के 12 बजे नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की जैसे नारे गूंज उठे।
आरती के बाद श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण के दर्शन कर खुशहाली की कमना की। उसके बाद श्रद्धालुओं में मक्खन मिश्री और पंजेरी का प्रसाद बांटा गया। पाली शहर के गीता संत्सग भवन, गोपीनाथ मंदीर, वेकटेश मंदीर, इस्कान मंदीर अन्य कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। शहर के पानी दरवाजा और भेरू घाट चौराहे पर रात 12 बजे दही हांडी फोडी गई पानी दरवाजा चौराहे पर केक काटकर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। भगवान श्री कृष्ण के सभी मंदिरों के बाहर सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा। नाट्य के जरिए बताई भगवान श्री कृष्ण की लीला शहर के बापूनगर विस्तार अमरनाथ नगर स्थित श्री श्री राधा गोविन्द मंदीर में भी कृष्ण जन्मोत्सव उत्साह से मनाया गया।
मंदीर को आकर्षक रूप से सजाया गया। सेल्फी पांइट बनाया गए । नाट्य मंचन के भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं को बताया गया। बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, प्रश्नोत्तरी, महिलाओं के लिए रंगोली चित्रकला सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जैसी की घंडी में रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव मनाया गया । और भजन कीर्तन गाए गए जिला कलेक्टर एल एन मंत्री, एडीएम राजेश गोयल परिवार सहित कार्यक्रम में पहुंचे। बड़ी संख्या में कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ रहीं। जिनके लिए शाहकारी नाश्ते की आयोजकों ने व्यवस्था की गई।