मध्यम वर्ग के लोगों को निशुल्क राशन वितरण
उत्थान ग्रुप फाउंडेशन द्वारा आज जोधपुर के पाल रोड स्थित अशोक उद्यान के पास झोपड़ियों में रहने वाले कमजोर मध्यम वर्ग के लोगों को निशुल्क राशन वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मध्यम वर्ग के लोगों को सहायता प्रदान करना और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करना है।
इस कार्यक्रम में 51 परिवारों को लाभ पहुंचाया गया। जिसमें आवश्यक खाद्य पदार्थ जैसे कि चावल, आटा, दाल, मसाले, चाय, शक्कर, आदि शामिल थे।
उत्थान ग्रुप फाउंडेशन की टीम के सदस्य प्रशांत अरोड़ा,ललित शिवनानी, चंदरेश टाक , सौरभ करवा, मदन सिंह, राजपाल सिंह, मनोहर नुवाल, चन्द्रपाल सिंह, मनीष सोनी, कुन्दनसिंह, रमेश कुमार ने कहा, “हमें कमजोर मध्यम वर्ग के लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने में खुशी है। हम भविष्य में भी इसी तरह की कई विभिन्न योजनाओं के लाभ समाज एवं जनकल्याण के हित में करते रहेंगे, जिसकी नीति समय – समय पर तैयार होती रहेगी ।
Thanx for the effort, keep up the good work Great work, I am going to start a small Blog Engine course work using your site I hope you enjoy blogging with the popular BlogEngine.net.Thethoughts you express are really awesome. Hope you will right some more posts.