Short News
सेंट प्रभु प्राईमरी स्कूल अशोक नगर में मनाई गांधी एवं शास्त्री जयन्ति
- पाली
सेंट प्रभु प्राईमरी स्कूल (इंग्लिश मिडियम) अशोक नगर पाली में स्कूल अध्यक्ष उर्मिला माथुर की अध्यक्षता मे राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर जयन्ति मनाई गई।
प्रधानाध्यापक श्याम राज माथुर ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से सम्बंधित प्रेरणादायक टीप्स बताकर उनकी तरह बड़ा बनने की सीख दी । स्कूल के बच्चों ने गांधीजी एवं शास्त्रीजी के जीवन पर भाषण और कविता सुनाई एवं गांधीजी के भजन पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
इसके बाद बच्चों ने चम्मच दौड़ म्यूजिक चेयर रस्सी खींच आदि खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेताओं को विधालय अध्यक्ष उर्मिला माथुर द्वारा पुरस्कार वितरण किये गये। कार्यक्रम संचालन में विधालय की शिक्षिका पूनम माथुर, विमला, शायर और वैशाली जैन का सहयोग रहा।
F*ckin’ awesome issues here. I am very glad to look your article. Thanks so much and i am taking a look ahead to touch you. Will you please drop me a mail?