भारत विकास परिषद की मासिक बैठक में आगामी कार्यक्रमो को लेकर हुई चर्चा
- सादड़ी
भारत विकास परिषद शाखा सादड़ी की मासिक बैठक अध्यक्ष हस्ती मल वैष्णव की अध्यक्षता में स्थानीय रांकावत रिसोर्ट में हुई जिसमें इस वर्ष अबतक की गई गतिविधियों की समीक्षा की गई तथा आगामी तीन माह में करणीय कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
भारत विकास परिषद के शाखा सचिव डा गिरधारी लाल देवड़ा ने बताया कि बैठक में उपाध्यक्ष कालूराम गोयल ने अब तक की गई गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तो कोषाध्यक्ष सुनिल दत्त शर्मा ने आय व्यय का हिसाब रखा. इस पर उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदना की। तत्पश्चात आगामी माह में गरम कंबल व ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम व नेत्र चिकित्सा शिविर को लेकर चर्चा की गई। ओमप्रकाश गरासिया, एडवोकेट विनोद मेघवाल, विक्रम सिंह जैतावत, प्रमोद सिंह राजपुरोहित, हेमंत कुमार गर्ग तथा नारायण लाल हिंगड़ ने भी आवश्यक सुझाव दिए।इस अवसर पर विजय सिंह माली,शिवराम राईका,सुखा राम वर्मा समेत भारत विकास परिषद शाखा सादड़ी के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि भारत विकास परिषद संपर्क, सहयोग संस्कार सेवा समर्पण के ध्येय सूत्रों के साथ भारत के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत है।