Newspolitics

मुख्यमंत्री करेंगे विधायक आवास परियोजना का 12 अगस्त को लोकार्पण

गोडवाड़ की आवाज 

सीएम अशोक गहलोत राजस्थान आवासन मंडल द्वारा विधानसभा के सामने स्थित नवनिर्मित आठ मंजिला टावर में 3200 स्क्वायर फीट वाले 160 अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ‘विधायक आवास परियोजना‘ का 12 अगस्त को सायं 6:30 बजे लोकार्पण करेंगे।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान 
विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी लोकार्पण कार्यक्रम की 
अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर स्वायत्त शासन मंत्री शांति 
धारीवाल और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ विशिष्ट अतिथि के
तौर पर उपस्थित रहेंगे।

अरोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में वर्तमान एवं पूर्व विधायकगण, सांसदगण, जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण भी शिरकत करेंगे। उन्होंने परियोजना के बारें में जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट अत्याधुनिक सुविधाओं एवं सुरक्षा उपकरणों से सुसज्जित है। साथ ही इस परियोजना के अर्न्तगत छह बहुमंजिला इमारतों (जी+8) में 3 हजार 200 स्क्वायर फीट वाले कुल 160 आवास बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button