सी आई डी के प्रदेश अध्यक्ष मो जाहिद हुसैन के द्वारा इस भीषण ठंड में गांव से लेकर शहरों तक असहायों के बीच सैकड़ों कंबलों का किया वितरण
- टुण्डी
सी आई डी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मो जाहिद हुसैन के द्वारा आज़ शनिवार को इस भीषण ठंड में गांवों से लेकर शहरों तक सैकड़ों असहायों के बीच कंबलों का वितरण किया।
प्राप्त समाचार के अनुसार मो जाहिद हुसैन हर मौसमों में असहायों को अपने हृदय से ख्याल रखते हुए जनहित के कार्यों में लीन रहते हैं चाहे वह गर्मी हो या ठंडा या फिर बरसात आज़ इन्होंने धनबाद के सरायठेला में रिक्शा चालकों के बीच स्वयं पैसेंजर को बैठाकर रिक्शा की सवारी किया।
कोयला साइकिल को कुछ दूरी तय की और गरीब असहायों को इस तरह के कार्यों को करते किस तरह की तकलीफों का सामना करना पड़ता है खुद जानने का प्रयास किया और भाव विभोर हुए और सभी असहायों को सरायठेला स्थित मधुलिका मिष्ठान भंडार में दम भर नास्ता कराया और ठंड से बचाव के लिए दर्जनों कंबल गरीबों में बांटे। तत्पश्चात टुण्डी के महाराजगंज हरिजन टोला, कन्हाईडीह,बेहडा़, लखनपुर,बांसजोडि़या समेत दर्जनों गांवों गए और गरीबों से मुखातिब हुए और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया।
मौके पर उनके निजी सचिव मोहम्मद सफी साहब, कांग्रेस नेता मजीद अंसारी , मंटू मंडल, राकेश मुर्मू,असद कलीम, अहमद हुसैन, गुणाधर कुंभकार,हमीद अंसारी,शमीम अंसारी,(अध्यक्ष)एस एम सी , आजाद अंसारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। आइए जानते हैं असहायों के बीच लगातार इस कार्य को करने से किस तरह की अनुभूति होती है जानते हैं उन्हीं की जुबानी।