News
देसूरी में नवनियुक्त तहसीलदार रतनू के पदभार संभालने पर कार्मिको ने किया स्वागत
गोडवाड़ की आवाज
देसूरी में नवनियुक्त तहसीलदार प्रवीण रतनू ने सोमवार को तहसील कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर नायब तहसीलदार शंकरलाल परिहार के नेतृत्व में तहसील स्टाफ द्वारा साफा एवं माला पहनाकर नवनियुक्त तहसीलदार प्रवीण रतनू का स्वागत किया। इसी के साथ राजस्व कर्मचारियों से परिचय किया।
तहसीलदार रतनू ने परशुरामजी मेला व्यवस्था को लेकर राजस्व कार्मिकों से जानकारी लेकर मेला को सफल बनाने की अपील की
आपको बता दे की दो साल से देसूरी में तहसीलदार के रूप में सेवाएं दे रहे कैलाश इनाणीया का सायरा (उदयपुर) स्थानांतरण होने पर आज सोमवार को रतनू ने पदभार संभाला है।
ज्ञात रहे कि नवनियुक्त प्रवीण रतनू पहले भी देसूरी में पदासीन रहे है। वे यहां करीब 6 माह तक सेवाएं दे चुके है। उस दौरान राहत कार्यों में उत्कृष्ट कार्य किया था।