News
क्लाथ मर्चेंट के चुनाव परशुराम महादेव परिसर में हुए, प्रकाश राज गांधी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वासित
एसोसिएशन के सदस्यो ने उपाध्यक्ष पद पर वजींगाराम घांची, सचिव पद पर रायचंद जैन, और कोषाध्यक्ष के पद पर चंपालाल पारेख को चुना है।
शिवगंज क्लाथ मर्चेंट एसोसिएशन के चुनाव परशुराम महादेव मंदिर परिसर में आयोजित हुए जिसमे निर्विरोध दूसरी बार प्रकाश राज गांधी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।
इस दौरान एसोसिएशन मेंबर अमरसिंह, कानाराम माली, चंपालाल सुथार, भावेश जैन, भरत भाई जैन, सुमेरसिंह, सुरेश बोराणा, मांगीलाल बोराणा, मांगीलाल प्रजापत और एसोसिएशन के लगभग 200 सदस्यो की उपस्थिति रही। यह जानकारी हीरेन्द्र शाह मेवाड़ा सादड़ी ने दी.