शौर्य रथयात्रा में राम शिला के पूजन को उमड़ा शहर, महिलाओं ने किया स्वागत
जोधपुर/लुणिया टाइम्स। बजरंग दल की राष्ट्रव्यापी शौर्य जागरण रथ यात्रा के तहत दूसरे दिन शहर में मंडोर बालाजी धाम से गौ पूजन कर रवाना हुई। यात्रा प्रमुख यशपाल सिंह कछवाहा ने बताया कि समापन पर हुई.
जिला सभा में अध्यक्ष प्रदीप सांखला ने कहा कि भेदभाव मुक्त समरसता युक्त हिन्दू समाज स्वाभिमान सम्पन हिन्दू समाज, आक्रमक हिन्दू समाज, जीवन मूल्यों का आग्रही हिन्दू समाज और अजय हिन्दू समाज खड़ा करने के लिए बजरंग दल आज शौर्य जागरण यात्रा के माध्यम से कर रहा है. युवा पीढ़ी को इस पुनीत कार्य से जुड़कर राष्ट्र के नव निर्माण व विश्व को नई दिशा देने वाला सक्षम व समर्थ भारत बनाने में सहयोग करना चाहिए
बजरंग दल संयोजक दिनेश चौहान ने बताया कि यात्रा बागर अजय विजय व उम्मेद चौक होते हुए घण्टाघर से बजरंग दल शौर्य जागरण रथयात्रा दूसरे दिन भीतरी शहर में निकली सिरे बाजार होते हुए जालोरी गेट पर सम्पन हुई. मार्ग में व्यापारी संगठनों, मोहल्ला समिति, सामाजिक संस्थाओं सहित लोगो ने बढ़चढ़ कर स्वागत किया साथ ही महिलाओं ने बड़ी संख्या में रथ रुकवा कर राम परिवार विग्रह व राम शिला पूजन किया। महिलाओ का उत्साह देखते ही बन रहा था.
हर ओर जय जय श्री राम के उद्घोष से गुंजायमान हुआ
रविवार को यात्रा झालामण्ड के श्रीयादे माता मंदिर से सुबह 9 बजे शुरू होगी जो कुड़ी, बासनी सरदारपुरा शास्त्री नगर पाल रोड होते हुए गाँव मे सम्पन होगी यात्रा के दौरान कुशल प्रजापत, लक्ष्य प्रजापत, रोहित वैष्णव, दिव्यांग खींची, आशीष व्यास, नरेंद्र सिंह, दीपक
प्रजापत, विनोद सिसोदिया, धनराज, वीरेंद्र देवड़ा व प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर जोशी, सुनील सोनी सहित बजरंग दल के कार्यकताओं ने व्यवस्था में सहयोग किया।