जवाई बाँध महोत्सव का हुआ आगाज़ दिनभर पर्यटकों ने हॉट एयर जी का उठाया लुफ्त, शाम को दीपोत्सव से जगमगाया रणकपुर मंदिर
जवाई बाँध महोत्सव में दो दिवसीय रणकपुर-अतिथियों ने किया दीपदान बैलून और पतंगबा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा, जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के साझे में दो दिवसीय रणकपुर जवाई बांध महोत्सव का आगाज गुरुवार को हुआ।
गुरुवार को पूरे दिन पर्यटकों ने हैलीपेड ग्राउंड पर हॉट एयर बैलून एवं पतंगबाजी का लुफ्त जवाई बाँध महोत्सव में उठाया, साथ ही फ़ूड स्टॉल्स पर पारंपरिक व्यंजनों के चटखारे भी लिए। शाम को रणकपुर मंदिर परिसर में दीपदान के साथ ही पूरा मंदिर परिसर रोशनी से जगमग हो उठा इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा गेर नृत्य भी प्रस्तुत किया गया तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी।
सूर्यमन्दिर परिसर में मुक्ताकाशी रंगमंच पर जैसलमेर के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार भूंगर खान मांगणियार द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरी।
लोक कलाकार मोहम्मद द्वारा भपंग वादन, गौतम परमार द्वारा भवाई नृत्य, लीला देवी द्वारा घूमर नृत्य, जितेंद्र पराशर द्वारा मयूर नृत्य, लीलादेवी द्वारा तेरह ताली नृत्य, दीपिका द्वारा कालबेलिया नृत्य तथा बियर्ड क्लब द्वारा रैम्प वाक किया गया वही अधिश्री सिंह द्वारा तेरह ताली नृत्य प्रस्तुत किया गया, जवाई बाँध महोत्सव में इन सभी प्रस्तुतियों का दर्शकों ने भरपूर लुफ्त उठाया।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डॉ राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग जब्बर सिंह, जिला परिषद सीईओ श्रीमती दीप्ति शर्मा, जिला रसद अधिकारी डॉ पूजा सक्सेना बतौर अतिथि उपस्थित रहे, जिन्होंने इस अवसर पर दीपदान भी किया।
महोत्सव को देखते हुए प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर विशेष लाइटिंग एवं साज- सज्जा भी की गई है। आयोजन के दौरान देसी- विदेशी पर्यटक आयोजन का लुफ्त उठाते नजर आए, आयोजन के तहत कल भी विभिन्न प्रदर्शनीयां आयोजित होगी तथा विभिन्न मनोरंजनात्मक प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी। दोपहर 2 बजे से हनुमान मंदिर मैदान में हॉर्स शो आयोजित होगा तथा शाम 7 बजे सूर्यमंदिर स्थित मुक्ताकाशी रंगमंच पर स्टार नाइट के तहत इंडियन आइडल फेम सवाई भाट अपनी प्रस्तुति देंगे।