कोठार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया
उपखण्ड बाली क्षेत्र ग्राम कोठार मे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में कार्यवाहक संस्था प्रधान बिशनसिंह देवड़ा एवं कार्यक्रम प्रभारी के नेतृत्व में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया.
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए कोठार सरपंच भिकी बाई, पूर्व सरपंच थानाराम प्रजापत, भामाशाह जगतसिह चौहान, प्रतापसिंह चौहान, मांगीलाल प्रजापत, दिनेशकुमार, गगाराम दमामी, देवाराम कालबेलिया ने इस दौरान वर्ष पर्यंत खेलकूद, शिक्षा,अनुशासन व विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अध्यापकों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भामाशाहो को प्रेरित करने के लिए पी.ई.ई.ओ.व कोठार सरपंच द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सरपंच भिकीबाई पीईईओ बिसनसिह देवड़ा स्कूल स्टॉफ, भामाशाह जगतसिह चौहान, मांगीलाल प्रजापत ,प्रतापसिह चौहान, दिनेश कुमार, डीके देवासी कोठार, मंगलसिंह वार्ड पंच सहित अधिक संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे.
यह भी पढ़े कांग्रेस नेता जसवंतराज मेवाड़ा के जन्मदिन पर बधाई देने पहुचे कई दिग्गज, माला साफा के साथ दी बधाई
Regards for helping out, good info .