सौंफ के पोधो की आड मे अवैध अफीम की खेती के 742 पौधे जब्त
सोजत सिटी
जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देशानुसार जिले मे अवैध मादक पदार्थों कि तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान व राजस्थान सरकार के 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सोजत पुलिस उप अधीक्षक बुधाराम विश्नोई के सुपरविजन में सोजत रोड पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते सौंफ के खेत से 742 अवैध अफीम के पौधे बरामद किए हैं। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है ।
सोजत रोड थाना प्रभारी जब्बरसिंह ने बताया कि मुखबिर
से सूचना मिली कि “मौजा सरहद गुडानगिरी के बेरे बाग पर वालाराम पुत्र दीपाराम जाति सीरवी के खेत मे सौंफ की फसल की आड मे अवैध अफीम के पौधे उगाये हुए है जो काफी बड़े हो चुके है व फुल व डोडे आ रखे है उनसे वालाराम कभी भी अवैध मादक सामग्री तैयार कर सकता है तुरन्त दबिश दी जाये तो उक्त अवैध अफीम के पौधे बरामद हो सकते है। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा वालाराम सीरवी के खेत पर पहुंच कर मुखवीर से मिली सूचना के अनुसार खडी सौंफ की फसल मे तहकीकात की तो उसकें बीच मे काफी मात्रा मे अवैध अफीम के पौधो की फसल पाई गई जिन्हें जब्त किया जाकर अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम मे सफलता अर्जित की गई। वहीं मौके से मुलजिम वालाराम फरार होने से उसकी तलाश जारी है इस दौरान थाना प्रभारी जब्बरसिह, राजेन्द्रप्रसाद, रामचन्द्र, कांस्टेबल रामकेश (आशुचना अधिकारी विशेष भूमिका) कांस्टेबल सोमराज ,मुकेशकुमार,नाथूराम, हरीश बाबल, सुशीला मकानी, सुनीलकुमार, ड्राईवर चैनसिह, आदि पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत फुलिया कला में की गई कार्रवाई
One Comment