SCHOOLNews

श्रीमति जानकी देवी पेड़ीवाल राजकीय बालिका उ मा विद्यालय स्कूटी वितरण कार्यक्रम संपन्न

नोहर स्थानीय श्रीमति जानकीदेवी रा बा उ मा विद्यालय में मंगलवार को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना कार्यक्रम रखा गया।

प्रधानाचार्या श्रीमती इंद्रवती जाखड़ ने बताया कि 10 बालिकाओं का राज्य सरकार की ओर से स्कूटी हेतु चयन हुआ था उन सभी को आज अतिथियों व एस डी एम सी सदस्यों एवम गणमान्यजनो द्वारा साफा व पुष्पमाला पहनाकर एवम ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में भारत माता आश्रम के महन्त योगी रामनाथ अवधूत, हरिद्वार जूना अखाड़े से स्वामी नित्यानंद गिरी ने सभी को आशीर्वचन प्रदान किया एवम छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्षा मोनिका खटोतिया भाजपा मंडल अध्यक्ष शेलेन्द्र वर्मा, महामंत्री सुभाष सोनी, विस्तारक पारस विशनोई, मुरारी कंकर , अजय गुरु, अमित ढूढानी, रफीक चौहान, संजय मोदी, सन्दीप सैनी, निरंजन शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीर सिंह धानिया उप प्रधानाचार्य पुष्पा वर्मा प्रयाग चन्द मोयल, राकेश पूनम हिसारिया, डॉ मोनिका गुप्ता, नीलम चारण, इला गुप्ता एवम बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।


यह भी पढ़े   सरकार की योजनाओं एवं विभागीय निर्देशों की समयबद्ध पालना करें सुनिश्चित- श्रीमती त्यागी


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button