Crime NewsNewsस्थानीय खबर
7 साल से फरार वारंटी को सादड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार
Warranty absconding for 7 years arrested by Sadri police
सादड़ी पुलिस ने 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत पुलिस थाना सादड़ी के टॉप टेन वारंटी में शामिल एनडीपीएस आरोपी चंद्रप्रकाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
सादड़ी थानाधिकारी चंपालाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत वांछित आरोपी की दस्तयाबी हेतु निर्देश पर प्रकरण संख्या 164/2017 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना सादडी में 07 साल से फरार वांछित आरोपी चन्द्रप्रकाश उर्फ चंदु उर्फ चन्द्रपाल पुत्र उदालाल उम्र 38 साल निवासी भगवानपुरा थाना निम्बाहेडा सदर जिला चितौडगढ को गिरफ्तार किया गया। उक्त वारन्टी प्रकरण दर्ज होने के पश्चात लगातार पिछले 07 साल से फरार चल रहा था जिस पर वारन्टी को थाना स्तर के टॉप 10 वांछित आरोपियों की सूची में शामील किया गया था।
इस दौरान गठीत टीम में थानाधिकारी पुलिस थाना सादडी चंपाराम, कोस्टेबल सुन्दरलाल, संतराम, सोनाराम की मुख्य भूमिका रही।
यह भी पढ़े मुख्य वक्ता पाराशर ने जल बचाने की चुनौतियों के बारे में बताया
Enjoyed looking through this, very good stuff, thankyou. “Talk sense to a fool and he calls you foolish.” by Euripides.