भामाशाह परमार व बंबोली ने सेवा भारती द्वारा संचालित सेवा केन्द्र का किया अवलोकन
Bhamashah Narendra Parmar and Ranjit Bamboli visited the Hirachand Himmat Mal Ji Parmar Seva Kendra located at the Goron Ka Bas Sadri run by Seva Bharti and discussed about the service projects going on in the city.
सादड़ी 25मार्च।
भामाशाह नरेंद्र परमार तथा रणजीत बंबोली ने सेवा भारती द्वारा संचालित स्थानीय गोरों का बास स्थित हीराचंद हिम्मत मल जी परमार सेवा केंद्र का अवलोकन किया तथा नगर में चल रहे सेवा प्रकल्पों को लेकर चर्चा की।
सेवा भारती के जिला प्रचार मंत्री दिनेश लूणिया ने बताया कि भामाशाह परमार व बंबोली का सेवा केन्द्र पहुंचने पर सेवा भारती प्रांत सह मंत्री विजय सिंह माली व जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल सोलंकी ने स्वागत किया तथा सेवा भारती की जानकारी दी। जिला कोषाध्यक्ष अरविंद परमार ने नगर में चल रहे सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी। भामाशाह नरेंद्र परमार व रणजीत बंबोली ने सेवा भारती की गतिविधियों को सराहा तथा अपनी ओर से सहयोग का विश्वास दिलाया। उन्होंने सेवा कार्यों में गति लाने हेतु आवश्यक सुझाव भी दिए।
उल्लेखनीय है कि सेवा भारती नर सेवा नारायण सेवा के ध्येय के साथ शिक्षा स्वास्थ्य स्वावलंबन तथा सामाजिक आयाम के सेवा कार्य कर रही हैं। नगर में भी बालसंस्कार केंद्र,योग केंद्र व सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन किया जा रहा है।
यह संबंधित खबर भी पढ़े सेवा भारती द्वारा संचालित हीराचंद हिम्मतमलजी परमार सेवा केंद्र पर संत रविदास जयंती आयोजित
Thank you a lot for sharing this with all of us you actually understand what you’re talking approximately! Bookmarked. Kindly also visit my site =). We could have a link trade agreement between us!