कुण्डिया कला सरहद जंगल मे 300 लीटर अवैध वॉश और भट्टियों को नष्ट किया
रायला, पेसवानी
रायला पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत I.P.S. द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारीगण को अवैध हथकड शराब एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर चंचल मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा के निर्देशन एवं रमेश चन्द्र तिवाडी आरपीएस वृताधिकारी जिला शाहपुरा के निकटतम सुपरविजन में थाना क्षेत्र रायला में अवैध हथकड शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।
31 मार्च 2024 को बच्छराज चौधरी थानाधिकारी पुलिस थाना रायला मय पुलिस टीम व आबकारी विभाग टीम गुलाबपुरा द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये 31 मार्च 2024 को सर्च ऑपरेशन चलाया जाकर दबिश दी जाकर हथकड शराब बनाने के स्थान ग्राम कुण्डिया कला सरहद जंगल मे करीब 300 लीटर अवैध वॉश (हथकड शराब) और भट्टियों को नष्ट किया गया।
विशेष टीम रघुनाथ लाल सउनि पुलिस थाना, मुकेश कुमार कानि, पुखराज कानि चालक आबकारी टीम गुलाबपुरा।