भक्ति से सरोबार होकर थिरकी महिलाएं
पीपलू
कस्बे के राजा कॉलोनी में स्थित मंदिर में महिला मंडल की ओर से सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में भगवान के समक्ष भक्ति से सरोबार होकर थिरकते हुए आपस में आस्था और भक्ति भाव के साथ जमकर नृत्य किया।
कीर्तन में रामअवतार पाराशर, मोहिनी पाराशर ने रंग मत डारे रे सांवरिया, रंग लेके खेलते गुलाल लेकर खेलते राधा संग होली नंदलाल खेलते होली..प्यारा सजा है तेरा दरबार…, सांवरिया सेठ दे दे…, दुनिया में देव हजारों हैं बजरंगबली तेरा क्या कहना… बांस की बांसुरिया पर घणो इतरावे, काली कमली वाला मेरा यार है.., बम-बम भोले, देवो का देव है, तू भोला भंडारी है जैसे भजनों की प्रस्तुतियां दीं। जिससे भाव विभोर होकर महिलाएं नृत्य करने लगी। मौजूद महिलाओं ने गुलाल, अबीर व फूलों से आपस में जमकर होली खेली। इस दौरान माया त्रिपाठी, माया, मोहिनी विजयवर्गीय, सीमा शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में आरती करते हुए भगवान को भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया।
I like this site very much, Its a really nice office to read and incur information. “Being powerful is like being a lady. If you have to tell people you are, you aren’t.” by Margaret Hilda Thatcher.