सती माता कोठार धाम में मां देविका कुवर का भव्य वार्षिक मेले का अयोजन हुआ
- बाली
सभी आगंतुक चंडिसा राव समाज के पधारें हुये मेहमानों का स्वागत किया खरवड गोत्र राव समाज के वर्ष में लगातार दो दो सफल आयोजन होने पर सराहना करते हुये खरवड एकता की खूब सराहना की व्यवस्था जबरदस्त थी समयानुसार सारा काम हुआ।
ऐसे ही सफल आयोजन होने पर सभी गौत्रों से एक आवाज आई की आप समूह लग्न करवा सकते हैं कारण की आप में वो काबिलियत हैं हर तरह की सुविधाएं हैं। सती माता के मेले माता की आरती से मेले की शुरुआत हूई मेले में भरत बीजापुर एण्ड पार्टी ने मेहन्दी सती माता रे राचे भजनों से स्रौता ओ को बाधे रखा भजन संध्या मे माला आरती आंगी सिर चरणा मेहन्दी की बोलिया बोली प्रात माता जी की पुजा और बोली धारको ने सती माता से आराधना की महा प्रसाद का आयोजन चण्डी दान पुत्र श्री पाबुदानजी सेवाडी हाल जालोर ने किया सतीमाता विकास समिति की कार्य कारिणी का चुनाव करवाया जिसमें दलपत जी सेवाडी को अध्यक्षं मनोनीत किया गया.
दलपत जु धाम में आज नई कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध हुआ वो भी अपने आप में एकता का हिस्सा है। दलपत जी ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें रामेश्वर लाल राव एव गोरधन सिह मंगलवाड़ को उपाध्यक्ष गोपाल सिंह को कोषाध्यक्ष सचिव राजेन्द्र जी सादडी एव सदस्य के लिए मान सिह नाता धनवीर सिह बेडा महीपाल सिह सेवाडी दिनेश जी सिवेरा अशोक जी फालना को मनोनीत किया गया मेले में भगवती चण्डी आश्रम ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष मदनसिह ओखावत अंगाई माता विकास समिति बीसलपुर के अध्यक्ष भवर सिह राव वशावली सरक्षण संस्थान के जिला संयोजक हनुमान सिह राव सती माता विकास समिति के पुर्व ट्रस्टी भेरूदान चतरसिह बाबुलाल गोरधन सिह प्रदीप राव ने अपना सहयोग दिया