NewsReligious

60 यात्रियों का जत्था तीर्थस्थलों के दर्शनों के लिए रवाना

15 दिन में राम मंदिर सहित 50 से अधिक दर्शनीय स्थलों का करेंगे भ्रमण

संवाददाता- रवि विजयवर्गीय

पीपलू। कस्बे के श्रीचारभुजा मंदिर से शुक्रवार को 60 यात्रियों का जत्था तीर्थस्थलों के दर्शनों के लिए रवाना हुआ। संयोजक मोहनलाल साहू ने बताया कि श्रीचारभुजा मंदिर में यात्रा सफलता की कामना के साथ पूजा अर्चना व दर्शनों के बाद गाजे-बाजे के साथ कस्बे के मुख्य बाजार से जुलूस निकाला गया। जुलूस में महिला-पुरुष भजनों पर नाचते-गाते चल रहे थे। इस दौरान यात्रियों के जत्थे को माला पहनाकर रवाना किया गया।

संयोजक मोहनलाल साहू ने बताया कि पीपलू से रणथंभौर गणेश, कैला देवी, गोवर्धन, वृंदावन, मथुरा, अयोध्या, बनारस, गया, बोधगया, कलकत्ता, गंगासागर, भुवनेश्वर, लिंगराज मंदिर, कोर्णाक सूर्य, जगदीशपुरी, साती गोपाल, सीतामढ़ी, इलाहबाद, गोरखपुर, प्रयागराज, चित्रकुट, मंदाकिनी स्नान, गुप्त गोदावरी, अनुसुया, हनुमान धारा, मेहंदीपुर बालाजी, खाटूश्याम बाबा के करीब 15 दिन में दर्शनों के साथ यात्रियों को जत्था 15 अप्रैल तक पीपलू लौटेगा। इस दौरान जगदीश माली, खेमराज सोनी, विजयनारायण योगी, महेन्द्रसिंह राजावत, शंकरलाल, चौथमल मोरी, रामकिशन बंजारा, रमेशचंद सैनी, मुकेश योगी आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़े 

फूलडोल महोत्सव का समापन होगा कल, चातुर्मास की अर्जियों का हुआ वाचन

देश भर में होली त्यौहार पर 50 हज़ार करोड़ रुपए से ज़्यादा का हुआ व्यापार

राज्य में एग्जिट पोल पर लगा पूर्ण प्रतिबंध

31 मार्च 2024 रविवार को भी चालू रहेंगी सभी बैंक – रिजर्व बैंक

पत्रकार बनकर पुलिस, प्रशासन व आम जनता को परेशान करने का आरोप, युवक को गिरफ्तार कर, पांबद करने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button