सोनाणा खेतलाजी
कालबेलिया समाज का विशाल सम्मेलन गुरुवार की शाम को सोनाणा खेतलाजी स्थित कनिफानाथ महाराज के मंदीर पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष करणसिह चाणौद ने दीप प्रज्वलित कर उसका शुभारंभ किया।धर्म गुरु कनिफा नाथ महाराज के मंदीर पर आयोजित इस कालबेलिया समाज के महाकुम्भ मे पाली,जालोर,सिरोही,राजसमंद,भीलवाडा,बाडमेर तथा अन्य जिलो से हजारो की संख्या मे कालबेलिया समाज बंधु उपस्थित रहे।समाज सेवी काननाथ पंवार नाडोल ने बताया कि यह सम्मेलन कालबेलिया समाज मे फैल रही कुरीतीयो को लेकर किया गया है।ओर समाज मे एकता को लेकर की गई है।संयोजक काननाथ पंवार ने बताया कि इस महा सम्मेलन मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक उत्थान करने,समाज की सर्वांगीण विकास,समाज को मुख्यधारा से जोड़ने तथा समाज मे जागरूकता लाने व हमारी समाज की सांस्कृतिक एवं कलात्मक वृति को पुनर्स्थापित करने के लिये रखी गई थी। गुरुवार के शाम को शुरु हुआ यह कार्यक्रम शुक्रवार की शाम तक चला।इस कार्यक्रम की तैयारियो को लेकर कालबेलिया समाज के कार्यकर्ता महिनो भर से जुटे हुए थे।जिसका परिणाम गुरुवार को देखने को मिला। हजारो की संख्या मे कालबेलिया समाज के लोग इस महाकुम्भ मे पहुँच कर अपनी उपस्थित दर्ज करवाई।कार्यक्रम मे उपस्थित समाज के ही भजन कलाकारो अलग अलग प्रस्तुतिया देकर रात भर श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पुरा पण्डाल दिखा रंग बिरंगा
कालबेलिया समाज के इस महाकुम्भ मे लोग परंपरागत वेशभूषा से आदमी,औरत व बुढे बुजुर्ग तथा बच्चो के रंग बिरंगी पोशाक से पुरा पण्डाल रंगीन हो गया।रंग बिरंगी पोशाक मे सोनाणा खेतलाजी मे सम्पुर्ण कालबेलिया समाज ही दिख रहा था।भोजन का पंडाल सुबह से लेकर शाम तक चलता रहा।
21 किलो के हार से हुआ स्वागत
समाज के मौजिज व कालबेलिया समाज के समाज रत्न व समाज सेवी काननाथ पंवार नाडोल का कालबेलिया समाज के लोगो ने 21-21 किलो के तीन हार बना कर तीन बार स्वागत किया गया। प्रथम बार कालबेलिया युवा मण्डल की ओर से साफा ओर 21 किलो का हार पहनाकर से स्वागत किया।दो समाज के अलग अलग कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
समाज के जानेमाने पंचगण
समाज रत्न काननाथ पंवार नाडोल,केसनाथ बामणिया वारा माताजी,ओटनाथ सोलंकी टीपरी,गणेशनाथ देवडा सादडी,समजुनाथ बामणिया,अनानाथ राठौड विरवाडा,लादुनाथ देवडा पेरवा, हजुरनाथ पंवार मावल,कालुनाथ भाटी ओडवारिया,शंकर नंगाणी,राजसमंद,उदानाथ देराण सेगणवास,रतननाथ सोलंकी मुलेवा,नाथुनाथ गोलाणी आमेट,शंकरनगाणी चारभुजा,कन्नुनाथ परमार उदयपुर,मोहन जाट उदयपुर,रुपनाथ विजोवा,केसनाथ गोयल बाली,पप्पु नाथ बिजापुर,नाथु नंगाणी लुणावा,फगदुनाथ गोयल बाली,छोगनाथ भाटी बेडा,धन्नाराम परमार जवाली,पप्पु उदेश राणावास, शंकर देराण नाथद्वारा,रामनाथ पचपदरा एवं सैकडो पंच पटेलो की उपस्थिति मे यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गुलाबनाथ देवडा जुणा, भगानाथ राठौड चामुण्डेरी, सुरमनाथ देवडा करणवा, रणजीत नाथ देवडा जुणा, हरिओम देवडा सादडी, मुकेश नाथ पंवार नाडोल, गोविंद नाथ सोलंकी माण्डीगढ, हुकम देवडा जुणा, राज सोलंकी माण्डीगढ, दिनेश बामणिया शोभावास, प्रकाश सोलंकी, कपुरनाथ गलथनी, अमरनाथ देवडा साथडी, मोतीनाथ राठौड़ जवाईबान्ध, रामनाथ वाला नारलाई, हीरानाथ बामणिया लालराई, शंकरनाथ, रमेशनाथ, लालनाथ पुष्कर नाथ एवं सैकडो कार्यकर्ताओ का इस कार्यक्रम मे सहयोग रहा।