Short News
गिरी में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित
- गिरी
- जयराम सिंगाड़िया
एक पेड़ मां के नाम राजस्थान सरकार द्वारा प्रयोजित कार्यक्रम में बुधवार को हरियाली तीज के पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरी के प्रधानाचार्य नेमीचंद पवार ने सभी बच्चों व ग्रामवासियों को इस कार्यक्रम का महत्ता बताई
अपने घरों में पौधे लगाने का संकल्प दिलाया।सरपंच रमेश सिंह रावत ने कहा कि ग्राम पंचायत क्षेत्र सभी ग्रामवासियों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया ।साथ रख रखाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नेमीचंद पंवार, सरपंच रमेश सिंह, सत्यनाराण सेन, अशोक सोनी ,गुलाब काठात ,बहादुर तेली, नंदकिशोर व विक्रम भाटी वह अन्य स्टाफ मौजूद थे ।
Hi there, I discovered your web site by means of Google while searching for a comparable topic, your web site got here up, it appears great. I’ve bookmarked it in my google bookmarks.