Newsभीलवाड़ा न्यूज

श्याम बाबा की भक्ति का जमेगा रंग, प्रवाहित होंगी भजनों की सरिता

शास्त्रीनगर स्थित श्री श्याम मंदिर के 27वें वार्षिकोत्सव पर कल विविध आयोजन

  • भीलवाड़ा


मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

लाखों भक्तों की आस्था के केन्द्र भीलवाड़ा के शास्त्रीनगर सी सेक्टर स्थित श्री श्याम मंदिर के 27वें वार्षिकोत्सव पर 30 मई गुरूवार को श्री श्याम मंदिर सेवा मण्डल समिति द्वार भक्ति से ओतप्रोत विविध आयोजनों के माध्यम से श्याम बाबा की आराधना कर अपनी श्रद्धा-भक्ति उनको समर्पित की जाएगी। शास्त्रीनगर सी सेक्टर पार्क स्थित श्री श्याम मंदिर में होेने वाले इन आयोजनों से जुडी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष मनोज अग्रवाल बताया कि वार्षिकोत्सव के अवसर पर अखंड ज्योत प्रज्वलित करने के साथ श्याम बाबा की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार कर मनोरम झांकी सजाई जाएगी।

मंदिर परिसर में भी देश-विदेश से मंगाए फूलों से भव्य सजावट की जाएगी। भगवान के छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी। गुरूवार सुबह 7.30 बजे शास्त्रीनगर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर से सी सेक्टर स्थित श्री श्याम मंदिर तक निशान पदयात्रा निकाल श्याम बाबा के श्रीचरणों में श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए जाएंगे। इस निशान पदयात्रा में बड़ी संख्या में श्याम बाबा के भक्तगण शामिल होंगे। वार्षिकोत्सव पर रात 8 बजे से प्रभु इच्छा तक श्याम मंदिर परिसर में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुशील कन्दोई ने बताया कि इस भजन संध्या में मशहूर भजन गायक कोलकात्ता के सौरभ शर्मा एवं नीमच की कनिका ग्रोवर श्याम बाबा की भक्ति के विभिन्न रंगों से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुूति देकर माहौल को भक्तिमय बनाएंगे।

इस भजन संध्या में हजारों श्याम बाबा भक्त उमड़ेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए है। भजन संध्या से पूर्व शाम 7 बजे से भोजन प्रसादी का आयोजन होगा। वार्षिकोत्सव के तहत 29 मई बुधवार दोपहर 12.15 बजे से संगीतमय अखण्ड ज्योति पाठ का आयोजन किया गया। पाठ वाचन अजमेर से आए सुभाष भट्ट ने किया। गौरतलब है कि हर वर्ष 30 मई को होने वाला श्री श्याम मंदिर का वार्षिकोत्सव भीलवाड़ा के प्रमुख धार्मिक आयोजनों में शुमार हो चुका है। इस वार्षिकोत्सव के मौके पर श्री श्याम बाबा के प्रति अपनी भक्ति व आस्था का इजहार करने के लिए देश के ख्यातनाम भजन गायक आकर प्रस्तुतियां देते रहे है। श्याम भक्तों को पूरे वर्ष इस आयोजन का विशेष इन्तजार रहेता है। श्याम मंदिर से जुड़े कार्यकर्ता मोनी भाई, नितिन, नितेश, पीयूष, सौरभ, निखिल, मुकेश, आंनद, मनोज टेबरीवाल,अंकुर, सुनील सहित सभी श्याम भक्त इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समर्पित भाव से जुटे हुए है।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button