Breaking News
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो-राजस्थान “एक पेड़ माँ के नाम” अब रानी के पुनाडिया में प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में होगा आयोजित
पाली /सुमेरपुर
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो-राजस्थान “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत 7 अगस्त बुधवार को जिला स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम रानी के पुनाडिया में , प्रभारी मंत्री झाबर सिंह के सानिध्य में आयोजित होगा|
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा हरियाली तीज 7 अगस्त के अवसर पर राज्य के समस्त जिला/उपखण्ड मुख्यालय एवं ग्राम स्तर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो-राजस्थान “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया की इसके तहत जिला प्रभारी मंत्री पाली के सानिध्य में वृक्षों का पौधारोपण कार्यक्रम 7 अगस्त को अब मातृ वन पाली के स्थान की बजाय पुनाडिया ,रानी उपखंड में प्रातः 11 बजे प्रभारी मंत्री पाली झाबर सिंह व प्रभारी सचिव की मौजूदगी में आयोजित होगा। अतिवृष्टि होने के कारण इसका स्थान परिवर्तन किया गया है।इसके लिए जिला कलेक्टर ने आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियो को निर्देश जारी किए है।