बड़ी खबरप्रदेश राजनीती

आप पार्टी के बाली विधानसभा प्रत्याशी लालसिंह देवासी ने दाखिल किया नामांकन

रिपोर्ट डीके देवासी कोठार

विधानसभा चुनाव 2023: शनिवार को आप पार्टी के बाली विधानसभा प्रत्याशी लाल सिंह देवासी ने अपना नामांकन अपने समर्थको और समाज बंधुओ के सानिध्य में रिटर्निंग अधिकारी भागीरथ चौधरी के समक्ष प्रस्तुत किया।

कौन है लालसिंह देवासी

केजरीवाल की आप पार्टी ने बाली विधानसभा से लालसिंह देवासी को मैदान में उतारा है। लालसिंह देवासी हाय एज्यूकेटेड पर्सन है। उन्होंने 1993 में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में पीओ के रूप में बैंकिंग सेक्टर में अपने करियर की शुरुआत की थी। वर्ष 2000 में एक्सिस बैंक में शामिल हुए थे और विभिन्न विभागों में कार्य किया था। गुजरात, एमपी और पूर्वी क्षेत्र में विभिन्न भूमिकाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

नामांकन सभा में समाज बंधुओ सहित ग्रामीण शरीक हुए।

लाल सिंह देवासी ने कहा की समाज के सभी युवा शक्ति से अपील करता हु की आप सभी पार्टीवादी विचारधाराओं को छोड़कर हमारा समाज सर्वप्रथम मानकर समाज की एकता और समाज की ताकत का परिचय दें।
समाज के लोगो ने कहा की जो कसमें हमने जोधपुर समाज के सम्मेलन में खाई थी उसे आज फलीभूत करने का अवसर आ गया है। अन्यथा आने वाली पीढ़ी हमे कभी माफ नहीं करेगी और याद रखेगी समाज के किसी बंदे ने हिम्मत की थी और समाज में साथ नहीं दिया यह नामांकन केवल देवासी लालसिंह अकेले का नहीं है पूरे देवासी समाज के स्वाभिमान का समारोह है।
वक्ताओं ने कहा की आज लालसिंह देवासी ने हिम्मत की है कल समाज का कोई और व्यक्ति राजनीति में हिम्मत करेगा और पार्टियां भी हमारे समाज के राजनीतिक ताकत के सामने झुकेगी। इस बाली क्षेत्र में पहली बार हम हमारे हक की लड़ाई लड़ने के लिए राजनीति के मैदान में समाज का व्यक्ति है इसलिए किसी भी तरह का भय मन में न रखकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में लालसिंह देवासी के पक्ष में मतदान करे और अपने मित्रो परिचितों से करवाए, और लालसिंह देवासी का हौसला बुलंद करें।

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

3 Comments

  1. Hmm is anyone else encountering problems with the pictures on this blog loading? I’m trying to determine if its a problem on my end or if it’s the blog. Any feed-back would be greatly appreciated.

  2. Hi there, just was alert to your weblog via Google, and found that it’s truly informative. I’m gonna be careful for brussels. I’ll be grateful for those who continue this in future. Many people might be benefited from your writing. Cheers!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button