पाली| महिला सुरक्षा सहयोगी समिती पाली के सचिव फालना निवासी अचला शर्मा को जयपुर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर उत्थान परिषद जयपुर ने उनके महिला हितों व समाज सेवा हेतु चतुर्थ सर्व समाज नारी गौरव सम्मान 2024 अवॉर्ड से नवाजा, शर्मा ने महिला सुरक्षा सहयोग के सेवा कार्य व गरीब असहाय बालिकाओ के कन्यादान में बहुत अच्छा सहयोग किया। वे फालना के जिला अध्यक्ष पद पर भी है, शर्मा महिला के अधिकारों के लिए कई वर्षों से कार्य कर रही है. सियाम ऑडीटॉरियम जयपुर में मुख्य अतिथि डॉ प्रेमचंद बैरवा, युवा खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड ने कार्यकर्म में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
इस अवसर पर शर्मा को बधाई देने वालों में नगर पालिका अध्यक्षा ललिता सा रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अनंत नारायण सिंह,अमित मेहता,राम किशोर गोयल,व्यापार संघ अध्यक्ष श्याम सिंह जोधा,पूनम गोयल,कोमल मेहता, ममता जोशी, इंद्रा, कुसुम पंचारिया, हिना राजपुरोहित, वीणा सुथार, बंशीलाल मालवीय, अविनाश अग्रवाल, हेमेंद्र सिंह, आदि लोगो ने शर्मा को बधाई दे कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की. रिषद जयपुर ने उनके महिला हितों व समाज सेवा हेतु चतुर्थ सर्व समाज नारी सम्मान 2024 अवॉर्ड से नवाजा।
यह भी पढ़े सावित्रीबाई फुले शिक्षा व महिला सशक्तिकरण की अग्रदूत – रावल
One Comment