Short News
बाली MLA राणावत के छट्टी बार बाली विधायक चुने जाने पर कार्यकर्ताओ ने 6 मंजिला केक काटकर बधाई दी
बाली विधानसभा के चहेते विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के छट्टी बार बाली विधायक के लिए चुने जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने 6 मंजिला केक काटकर माल्यार्पण और साफा पहनकर महापुरुषों की प्रतिमा भेंट कर पुष्पेंद्र सिंह राणावत को शुभकामनाऐं और बधाई प्रेषित की है.
बाली विधानसभा क्षेत्र बीजापुर बाली विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओ और समर्थको ने विधायक राणावत का बहुमान किया।
इस दौरान कार्यकर्ता सवाराम देवासी सेवाड़ी ने न्यूज़ रिपोट की जानकारी देने पर न्यूज़ रिपोट डीके देवासी कोठार को जानकारी दी बाली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि विभिन्न समाज बंधु पार्टी पदाधिकारीयो के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों से बीजापुर निवास स्थान पर जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी आसपास ने बहुमान कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बाली विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत बीजापुर को माला साफा पहनकर बधाई दी है.
यह भी पढ़े वीडियो: सादड़ी पालिका क्षेत्र में प्रभातफेरियों व भजन-कीर्तन से वातावरण हो रहा राममय
bahis siteleri