आदर्श विद्या मंदिर में परीक्षा परिणाम एवम पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
नोहर
स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर नोहर में शनिवार को सत्र 2023- 24 का वार्षिक परीक्षा परिणाम और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत माता आश्रम के महंत योगी रामनाथ अवधूत और विशिष्ट अतिथि हिन्दू जागरण मंच के तहसील संयोजक महेश सोनी व समिति के उपस्थित सदस्यगणों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रबंध समिति के व्यवस्थापक कैलाश चंद्र पंडा ने अतिथियों का परिचय कराया। वही समिति के अन्य सदस्यों में सुरेश पांडिया, बसंत तोषनीवाल, राजू सरावगी, ओम प्रकाश पारीक, तेज कुमार शर्मा, रमेश जोशी ने विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं यथा गणवेश, खेलकूद, शैक्षणिक, विज्ञान मेला, सेवानिधि संग्रह एवम संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में मंच संचालन भावना स्वामी ने किया। तथा प्रधानाचार्य रमेश पारीक ने वृत्त निवेदन प्रस्तुत किया। समस्त आचार्य वृंद ने बहुत कुशलता से कार्यक्रम को आयोजित किया तथा शांति पाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
यह भी पढ़े
नाडोल: सुप्रसिद्ध कवयित्री और लेखिका यशोदा सोलंकी डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित
You are a very clever individual!
you could have an awesome weblog right here! would you like to make some invite posts on my weblog?