अति. जिला कलेक्टर ने नाणा उपतहसील कार्यालय में किया निरीक्षण, आवश्यक निर्देश दिए
उपखण्ड बाली क्षेत्र के नाणा उपतहसील कार्यालय, अति जिला कलेक्टर निरक्षण नाणा स्तरीय में विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया|
उपखण्ड बाली क्षेत्र के नाणा उपतहसील कार्यालय, अति जिला कलेक्टर निरक्षण नाणा स्तरीय में विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया कर्मचारियों से मिले व्यवस्था देखी शुक्रवार सुबह को विभिन्न विभागों के कार्यालयों में पहुंचे इस दौरान अति जिला कलेक्टर, नाणा नायब तहसील लक्ष्मी चौधरी ,निरक्षण किया उप तहसील राजस्व विभाग RI श्रवण कुमार, वरिष्ठ सहयक मानसिंह ,पटवारी कमलसिंह,पटवारी किरण कुमार गरासिया ,पटवारी अभिषेक मेगवाल, कर्मचारी उपस्थित मिले उपतहसील में, जन स्वास्थ्य केंद्र में दवाई मेडिकल, विभाग में पहुंचकर कार्यालय का निरीक्षण किया अति जिला कलेक्टर नायब तहसीलदार ने निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि सरकार ने हमें जनता की सेवा की जिम्मेदारी दी है।
यह भी पढ़े आदिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याण का निवार्ण लाडू चढ़ाया
नोएडा में किसानों का धरना प्रदर्शन, एक्सप्रेस-वे ठप्प, हाइलेवल कमेटी गठन के आश्वासन पर माने
दो महिलाओ पर कुत्तो का हमला, रामपरी देवी को नोंच नोंच कर मार डाला, एक गंभीर घायल
One Comment