बाली में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभान्वित हुए परिवारों के निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बाली में पंचायत समिति सभागार में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद पाली धनदान देथा ने बाली, सुमेरपुर, रानी और देसूरी पंचायत समिति के प्रधानमंत्री आवास में न्यून प्रगति वाले ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक लेकर अविलंब आवश्यक प्रगति सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए.
विकास अधिकारी बाली हीरालाल कलबी ने बताया कि सरकार के 100 दिन की कार्य योजना में शामिल प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा एवं प्राथमिकता के साथ तय समय सीमा में आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पाली धनदान देथा ने बाली, सुमेरपुर, रानी और देसूरी पंचायत समिति के आवास प्रभारी तथा संबंधित न्यून प्रगति वाले ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक लेकर अपूर्ण आवासों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करवाने और कोताही बरतने वाले कार्मिकों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित करने दिशा निर्देश प्रदान किए. साथ ही देथा ने जिन लाभार्थियों को आवास की राशि का भुगतान हो चुका है परंतु अभी तक उन्होंने आवास पूर्ण नहीं किया है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सम्बंधित लाभार्थियों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करवाने के भी दिशा निर्देश प्रदान किए. और बैठक में अनुपस्थित आवास प्रभारी और ग्राम विकास अधिकारियों की प्रति नाराजगी भी जाहिर की है.
बैठक में बाली आवास प्रभारी सुरेश जानी सहित सुमेरपुर और रानी के आवास प्रभारी तथा संबंधित ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़े राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री कुमावत ने किया अक्षरधाम मंदिर में रामकथा उत्सव का शुभारंभ
महंत योगी रामनाथ अवधूत ने सुनाए 1990 की कारसेवा के प्रेरक प्रसंग
World’s Best Neck Massager Get it Now 50% OFF + Free Shipping!
Wellness Enthusiasts! There has never been a better time to take care of your neck pain!
Our clinical-grade TENS technology will ensure you have neck relief in as little as 20 minutes.
Get Yours: https://hineck.co
To your success,
Gwen
Contact Us – Luniya Times News