उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी 24 अप्रैल को भीलवाड़ा शहर में करेगी रोड शो
लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में शहर के मुख्य बाजारों में होगा सघन जनसंपर्क
भीलवाड़ा
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी 24 अप्रैल को भीलवाड़ा विधानसभा अंतर्गत शहर के मुख्य बाजारों में रोड शो कर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में सघन जनसंपर्क द्वारा भाजपा के पक्ष में मतदान के साथ भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील करेंगी। इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल भी उनके साथ रहेंगे।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि रोड शो एवं जनसंपर्क कार्यक्रम में सांसद, जिलाध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, नगर परिषद सभापति, विधानसभा प्रभारी, संयोजक भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का रोड शो एवं जनसंपर्क कार्यक्रम 24 अप्रैल बुधवार को प्रातः 9:00 बजे दूधाधारी गोपाल मंदिर, सांगानेरी गेट से प्रारंभ होकर शहीद चौक, धानमंडी, बड़ा मंदिर, सर्राफा बाजार, गुलमंडी, भोपाल क्लब चौराहा, नया बाजार, सुभाष मार्केट, गोल प्याऊ चौराहा, सदर बाजार होते हुए रेलवे स्टेशन चौराहा स्थित अंबेडकर सर्किल पर संपन्न होगा।
भारतीय जनता पार्टी के प्रताप मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह जादौन, शास्त्री मंडल अध्यक्ष पीयूष डाड, गणेश मंडल अध्यक्ष घनश्याम सिंगीवाल, सुभाष मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में शहरवासियों से रोड शो एवं जनसंपर्क कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाने की अपील की है। कार्यक्रम में भीलवाड़ा शहर के समस्त जनप्रतिनिधि, पूर्व जनप्रतिनिधि, जिला एवं मंडल के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ पदाधिकारी, पार्षद एवं पूर्व पार्षद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं शहर के गणमान्य नागरिक एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहेंगे।
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458
I view something truly interesting about your website so I saved to bookmarks.
You need to take part in a contest for the most effective blogs on the web. I will suggest this site!
I think other website owners should take this web site as an example , very clean and fantastic user friendly pattern.