Short NewsNewsप्रदेश राजनीती

राज्यमंत्री भोपाजी का मुंडारा में एडवोकेट हीरसिंह ने किया स्वागत

अटूट करिश्मा और सम्मोहक दूरदृष्टि वाले विजयी राजनीतिक उम्मीदवार सिरोही विधायक और भजनलाल सरकार के राज्य मंत्री भोपाजी ओटाराम देवासी ने एक रणनीतिक अभियान के रूप में जीत हासिल की है।

भोपाज़ी के राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र मुंडारा में आए जहां राजस्थान सरकार में ओटाराम देवासी भोपाजी को राज्यमंत्री बनाए जाने पर भाजपा नेता एडवोकेट हीरसिंह राजपुरोहित ने मुंडारा चामुंडा माताजी मंदिर पहुंचकर दगडूसेठ गणपति की तस्वीर भेंट कर व माल्यार्पण कर शुभकामना दी। सुरेश पुरी गोस्वामी, दीपक श्रीमाली, एडवोकेट हर्षवर्धनसिंह पुणे, जितेंद्रसिंह राठौड़ सहित काफी लोगो ने स्वागत किया।

सिरोही की जनता ने भोपाजी की प्रामाणिकता, उनके सार्वजनिक सेवा के इतिहास, और भोपाजी के आत्मविश्वास पर भरोसा जताया है। वही भोपाजी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विश्वास पाने में भी सफल रहे है।

 

यह भी पढ़े  हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने निहारा राणकपुर जैन मंदिर, बोले: भक्ति व कला का अद्भुत संगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button