-
जयपुर
राजस्थान सरकार प्रदेश में अग्नि वीरों को आरक्षण देगी। इसकी घोषणा कारगिल दिवस (26 जुलाई) के मौके पर सीएम भंजनलाल शर्मा ने की। सीएम ने कहा:-सरकार प्रदेश में अग्नि वीरों को पुलिस जेल प्रहरी और वनरक्षक भती में आरक्षण देगी।
उन्होंने कहा कि मैं कारगिल दिवस के मौके पर उन शहीदों को नमन करता हूँ। उन्होंने मातृभूमि के लिए अपने आप समर्पित कर दिया। हम भी ऐसे अग्नि वीरों को प्रदेश में पुलिस, जेल प्रहरी और वनरक्षक भती में आरक्षण देकर सेवा का मौका देगे। इससे वो सेना से लौटकर आगे काम कर सकें।
5 और राज्यों ने की हैं। आरक्षण देने की घोषणा 26 जुलाई को राजस्थान के साथ मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, गुजरात और छत्तीसगढ़ सरकार की भी सेना के अग्नि वीरों को राज्य पुलिस की भर्ती में आरक्षण देने की अपील की हैं।
दरअसल दो साल पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय में भी BSF, CRPF, ITBP, SSB और CISF में अग्नि वीरों को 10% आरक्षण देने की घोषणा की थी। वही हरियाणा सरकार अग्नि वीरों को 10% आरक्षण देने का फैसला पहले भी कर चुकी है। उत्तराखण्ड सरकार भी 22 जुलाई को ही अग्नि वीरों को आरक्षण देने का ऐलान कर चुके हैं। इस स्कीम में आफिसर रैंक की नियुक्ति से अलग होगी।
साल में दो बार रैली के जरिए भर्ती किया जा रहा है अग्नि वीरो बनने के लिए 17.5 साल से 21 साल का होना जरूरी हैं। साथ ही कम कम 10 वीं पास होना जरूरी हैं। 10 पास भर्ती होने वाले अग्नि वीरो को 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद 12 वीं के समक्ष सर्टिफिकेट दिया जाएगा।